आ स. संवाददाता
कानपुर। दादा नगर की पनकी साइट 5 में नहर की सफाई के दौरान सीयूजीएल की गैस पाइप लाइन फट गई। सफाई कर रही पोकलैंड मशीन जैसे ही नहर की तली तक पहुंची, नगर के नीचे से गुजर रही लाइन से गैस रिसने से पानी का फव्वारा उठने लगा। इंडस्ट्रियल क्षेत्र में गैस पाइप फटते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लीकेज बंद कर आपूर्ति सामान्य की गई।
आनन-फानन में सिंचाई विभाग ने सीयूजीएल के इमरजेंसी नंबर पर फोन किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची सीयूजीएल टीम ने सप्लाई को बंद कर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया।
इस दौरान नहर का पानी पूरी तरह से रोक दिया गया था। देर शाम तक सीयूजीएल की टीम ने पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया। इस दौरान पाइप से गैस की सप्लाई पूरी तरह से बाधित रही।
सिंचाई विभाग पनकी में नहर की सफाई कर रहा है। इसमें औद्योगिक क्षेत्र पनकी साइट 5 में पुल के पास विभाग नहर सफाई करवा रहा था। पोकलैंड मशीन जैसे ही नहर की तली में सफाई करने पहुंची, तो यहां नहर के नीचे से गई सीयूजीएल की पाइप लाइन फट गई। इस दौरान गैस पानी के साथ मिलकर फव्वारे में बदल गई।
काफी देर तक अधिकारी यह समझते रहे कि कोई पेयजल लाइन फटी है। लेकिन जब पता चला कि यहाँ गैस पाइप लाइन फटी है, तो अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीयूजीएल के इमरजेंसी नंबर पर फोन कर पाइप लाइन फटने की जानकारी दी गई।
सिंचाई विभाग के जेई ने बताया कि सीयूजीएल ने सिंचाई विभाग से बिना एनओसी लिये ही नहर के नीचे से गैस लाइन निकाल दी है। जिसकी जानकारी नहर विभाग को नहीं है। विभाग ने गैस पाइप का कोई बोर्ड भी नहीं लगाया है। नहर की सफाई के दौरान पाइप लाइन फट गई थी, बहुत बड़ा हादसा होने से बचा है।
सिचाई विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि आस-पास के लोगों से पता चला कि 2011 में यह पाइप लाइन डाली गई थी। इसको लेकर सीयूजीएल को नोटिस दी जाएगी ।