,—कल्याणपुर रेलवे व मेट्रो स्टेशन पर डांस की रील का वीडियो वायरल।

आज़ाद संवाददाता
कानपुर। खुलेआम सड़क पर डांस रील बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, कल्याणपुर स्टेशन और मेट्रो स्टेशन इसका हॉट स्पॉट बना हुआ है। कानपुर की कैटरीना नाम से एक युवती ने रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम पेज पर 4 वीडियो अपलोड किए। उनमें वो खुलेआम कल्याणपुर स्टेशन व मेट्रो स्टेशन पर डांस कर रही है।
जबकि कुछ दिन पहले रेलवे सभी स्टेशनों पर रील बनाने को लेकर गाइड लाइन जारी कर चुका है।
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि यह कौन युवती है इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं इससे पहले कल्याणपुर पुलिस ने रील बनाने वाली रिया नाम की लड़की के खिलाफ वादी बनकर एफआईआर दर्ज की थी।
युवती ने पहला वीडियो 19 सेकेंड का जारी किया। वह कल्याणपुर मेट्रो स्टेशन के बाहर रेड कलर की वन पीस ड्रेस पहनकर पहुंचती है। हाथ में ले के बोरा…गाने पर डांस कर रही है। फिर डांस करते-करते वह जमीन पर नीचे गिर जाती है। उसने पोस्ट में लिखा कैटरीना को आए गर्मी में चक्कर।
उसे मेट्रो स्टेशन पर डांस करते हुए देख वीडियो में लोग बाइक और कार रोककर उसे डांस करते देख रहे हैं। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को हिदायत भी दी लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ। वहीं कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
युवती ने दूसरा वीडियो 13 सेकेंड का अपलोड किया। इसमें भी उसने कानपुर की कटरीना लिखा। वीडियो में दिख रहा है कि कानपुर मेट्रो के बड़ा चौराहा स्टेशन के एस्कलेटर के बाहर सीढ़ियों पर वह आरेंज टॉप और ब्लेक कलर का स्कर्ट पहने हुए है। इसमें आगे खड़ा कोई व्यक्ति बैलून लेकर हटता है और फिर युवती का डांस शुरू हो जाता है। वह छोरी हाई फाई गाने पर डांस कर रही है।
तीसरा वीडियो 12 सेकेंड का सामने आया है। वह एक मेट्रो स्टेशन के अंदर ऑरेंज टॉप और ब्लेक कलर का स्कर्ट पहने पहुंचती है। फिर कंगना खन्न खन्न खन्न, पायल छन छना छन छन गाने पर डांस करती है। फिर पोस्ट पर लिखा ये कौन सी जगह है।
युवती का चौथा वीडियो 9 सेकेंड का सामने आया है। इसमें रील अपलोड करते समय लिखा है कानपुर की कैटरीना। रील में वह कल्याणपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ब्लैक और सिल्वर कलर के लहंगा चुनरी पहने दिख रही है। इसमें वह छोरी हाई-फाई गाने पर डांस कर रही है। वीडियो के अंत में एक युवक की आवाज आती है बस बस कैटरीना।