आ. सं.
कानपुर। जैसा कि अनुमान जताया जा रहा था कि मौसम एक बार फिर से करवट बदलेगा और ठण्ड फिर अपने प्रचण्ड रूप को अख्तियार करेगी ठीक वैसा ही हुआ जब गुरुवार की सुबह मौसम में अचानक बदलाव दिखा और सर्दी अपने पुराने स्वरूप में लौटती दिखी। दोपहर बाद बूंदाबांदी के साथ गलन भरी हवा ने फिजा में सर्दी बढ़ा दी। नगर की सडकों पर लोग सड़कों ठिठुरते नजर आए। यही नही बारिश के चलते लोग अलाव की तलाश में रहे कहीं कागजों को इकटठा कर हाथ सेंकने का काम किया गया तो कहीं लकडियों के सहारे लोगों को अलाव तापते पाया गया। माना जा रहा है कि बारिश से अभी और सर्दी बढ़ने के आसार हैं। बृहस्पतिवार को कई इलाकों में दोपहर बाद बूंदाबादी ने सर्दी के सितम को और भी अधिक बढने में सहयाता प्रदान की। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के 55 जिलों में घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है। यूपी के ज्यादातर हिस्से घने कोहरे और ठंड की चपेट में हैं। मौसम विभाग की मानें तो इस घने कोहरे और ठिठुरन भरी ठंड से फिलहाल कुछ दिन राहत नहीं मिलने वाली। घने कोहरे की वजह से बृहस्पतिवार की सुबह दृश्यता 50 मी से भी कम रही। बृहस्पतिवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर पड़ने से फिहलाल अब कुछ दिन मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही प्रदेश में गलन भरी पछुआ और घना कोहरा बना रहेगा।
