
संवाददाता
कानपुर। दो दिन तक लगातार हुई बारिश के कारण गंगा का जलस्तर 113 मीटर के चेतावनी बिंदु के पास पहुंच गया है। स्थिति को देखते हुए सिंचाई विभाग ने गंगा बैराज के सभी गेट खोल दिए हैं।
उत्तराखंड और आसपास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से गंगा में पानी का बहाव बढ़ गया है। हरिद्वार और नरौरा से भी गंगा में अतिरिक्त पानी छोड़ा गया है। इससे कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर और बढ़ गया है।
प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। बढ़े हुए जलस्तर के कारण ज्यादातर घाटों की सीढ़ियां पानी में डूब गई हैं।
गंगा के किनारे आठ गांव ऐसे हैं जहां पर गंगा का जल स्तर चेतावनी बिंदु को पार करते ही गंगा का पानी गांव में घुसने लगता है। यहां पर रहने वाले लोग गांव में पानी घुसने के कारण पलायन करने लगते हैं। पानी गांव के घरों में भी घुस जाता है।





