February 14, 2025

कानपुर ।गुरुवार को नगर निगम के मुख्यालय में करीब तीन घंटे चली समिति की बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष में सड़कों के निर्माण व मरम्मत के मद में बजट 20 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये किया गया है। इसी तरह नाले-नलियों की मरम्मत व निर्माण के मद में बजट डेढ़ करोड़ रुपये बढ़ाया गया है।कानपुर नगर निगम आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में धार्मिक स्थलों कला और संस्कृति संबंधी कार्यों में दो करोड़ रुपये खर्च करेगा। आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में 2853 करोड़ के मूल बजट में इस मद में 185 लाख रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है। चालू वित्तीय वर्ष में इस मद में मात्र 15 लाख का बजट था।
पार्कों के रखरखाव के मद में 11 करोड़, कार्यालय भवन के मद में 8 करोड़, मार्ग प्रकाश के मद में 8 करोड़ 90 लाख, स्वास्थ्य सामग्री के मद में 5 करोड़ , यातायात संकेतक अनुरक्षण के मद में डेढ़ करोड़, सीएम ग्रिड योजना में 263 करोड़, पुलिया और गली पिट के निर्माण के मद में दो करोड रुपये बजट बढ़ाया गया है।
एक करोड़ रुपये से घाटों की सफाई कराई जाएगी। करीब 10 करोड़ रुपये से सड़कों के निर्माण सहित 51 विकास कार्य और नामकरण के कई प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। महापौर प्रमिला पांडेय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नगर आयुक्त सुधीर कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *