November 18, 2025

संवाददाता
कानपुर।
नवदुर्गा पूजा नवयुवक समिति ने महारुद्र आरती का आयोजन कराया। मां दुर्गा की इस आरती को देखने के लिए सैकड़ों भक्त पहुंचे। आयोजन में कई झांकियां और भक्ति संगीत पर नृत्य का भी आयोजन किया गया। मंगलवार देर रात 2 बजे तक भक्ति संगीत और माता भक्ति के गीतों पर कार्यक्रम चलते रहे ।
शहर के कुली बाजार नवीन पार्क स्थित नवदुर्गा पूजा नवयुवक समिति ने मां दुर्गा की मूर्ति नवरात्रि में स्थापित कराई है । यहां पर कराई गई अनोखी महारूद्र आरती को देखने के लिए सैकड़ों भक्त पहुंचे। शिवाला के भैरव परिवार मंडल ने महारुद्र आरती की।
इस आरती के आयोजन में बड़े-बड़े ढोल, नगाड़ों, मंजीरा से 17 लोगों ने मिलकर एक साथ धुन बजाई। इसके बाद मां दुर्गा की आरती की गई। मां दुर्गा की आरती के बाद यहां राहुल महाकाल के द्वारा आयोजित भक्ति नृत्य भगवान भोलेनाथ के रूद्र रूप को प्रदर्शित कर कार्यक्रम भी किया गया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में भक्ति संगीत और प्रसाद वितरण भी हुआ।
नई युवक समिति में शानू सविता, शक्ति सोनकर, अमन सोनकर, अंकित सविता, अंकुर सविता, वासु सैनी, विनायक झा, शुभ सविता अक्कू शामिल रहे ।