November 12, 2025

संवाददाता 
कानपुर।
  केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया है। इस फैसले का विपक्षी दलों ने स्वागत किया है। 

कानपुर के आर्य नगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लंबे समय से जातिगत जनगणना की मांग कर रहे थे। बाद में विपक्ष और जनता ने भी इस मुद्दे को उठाया।
अमिताभ बाजपेई ने कहा कि जातिगत जनगणना का फायदा या नुकसान इसके पूरा होने के बाद ही पता चलेगा। 

भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 400 सीटों का लक्ष्य रखा था। लेकिन उन्हें उम्मीद से कम सीटें मिलीं। इसके बाद विपक्ष और जनता के दबाव में सरकार को यह निर्णय लेना पड़ा।