
संवाददाता
कानपुर। कानपुर इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी ने फूलबाग, दबौली, नौबस्ता और केशवपुरम हेल्पडेस्क पर शिकायत निवारण कैंप का आयोजन किया । इस कैंप में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कुल 643 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 257 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
केस्को के प्रबंध निदेशक ने कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए। कैंप में नए कनेक्शन, लोड बढ़ाने और खराब मीटर की समस्याएं सुलझाई गईं। बिल संशोधन, नाम परिवर्तन और बिल जमा करने जैसी समस्याओं का भी समाधान किया गया।
केस्को 19 जुलाई को भी इन्हीं स्थानों पर वाणिज्यिक मेगा कैंप लगाएगा। कैंप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इसमें मीटरिंग, बिलिंग, सोलर और नए कनेक्शन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे। उपभोक्ता अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कैंप में आ सकते हैं।





