
आज़ाद संवाददाता
कानपुर। जाजमऊ में युवक का संदिग्ध हालात में नग्न अवस्था में शव मिला है। मोहल्ले के लोगों ने युवक का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। जाजमऊ थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। काफी जांच-पड़ताल के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि जाजमऊ थाना क्षेत्र के असर्फाबाद मोहल्ले में सड़क पर एक युवक का शव मिला है। शव नग्न अवस्था में था और बैठे हुए हालत में ही शव था। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर जाजमऊ थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान पुलिस काे कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
पूछताछ के दौरान मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मृतक युवक देर रात मोहल्ले में टहलते हुए देखा गया था। उसका कुछ युवकों से विवाद और गाली-गलौज हो रही थी। इसके बाद सुबह उसका शव मिला। मोहल्ले के लोगों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी से मौत की सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है।
एसीपी चकेरी ने बताया कि जांच-पड़ताल के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज से घटना की सच्चाई जानने का प्रयास किया जा रहा है।