
आ स. संवाददाता
कानपुर। चौबेपुर में एक स्कूल मैनेजर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक गरीब परिवार की झोपड़ी को जबरन गिरा दिया। यह घटना आनंदेश्वर पुरवा भिंडुरी गांव में हुई। पीड़िता कांति शर्मा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ पिछले 40 सालों से ग्राम समाज की जमीन पर रह रही थीं। उनके घर के पीछे स्कूल मैनेजर सुधीर शुक्ला उर्फ लाला शुक्ला का खेत है। सुधीर शुक्ला ने अपने खेत के सामने की जमीन पर कब्जा करने के लिए यह कदम उठाया है।
स्कूल मैनेजर बंदूक लेकर आधा दर्जन साथियों के साथ पीड़िता के घर पहुंचा। उन लोगो ने सिर्फ झोपड़ी को ही नहीं गिराया, बल्कि पक्के मकान के लिए बनाए गए पिलर भी तोड़ दिए। इसके बाद आरोपी हमलावर धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
पीड़िता ने तुरंत 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।