कानपुर। राहुल गौतम का भाई शुभम कुमार श्याम नगर में जाग्रति गेस्ट हाउस में वेटर का कार्य करता था। गेस्ट हाउस में आने वाली शुभी वर्मा से 19 फरवरी 2022 को उसने प्रेम विवाह कर लिया था ।

शुभी से कथित अनैतिक संबंध रखने वाले सिद्धार्थ राठौर ने अपने दबंग साथियों जय सिंह और राम जी के साथ मिलकर शुभम् को 9 जून 2023 को रात्रि में रास्ते में रोक कर उसके साथ मारपीट की थी। हमलावर शुभम को मरणासन्न हालत में छोड़ कर चले गये थे। राहगीरों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे न्यूरान सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। लेकिन इलाज के दौरान 14 जून 2023 को उसकी मृत्यु हो गयी थी।
मृतक के भाई राहुल गौतम ने बर्रा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस ने शुभम् की पत्नी से दुर्घटना का प्रार्थना-पत्र लेकर मामले को टरका दिया गया। इस पर राहुल ने वरिष्ठ अधिकारियों से फरियाद लगाई थी, लेकिन उचित जवाब नहीं मिला।
इस पर राहुल ने न्यायालय में वाद दाखिल किया। जिस पर अधिवक्ता शकील बुंदेला की पैरवी से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कानपुर नगर द्वारा प्रकीर्ण वाद को पूर्व तिथि पर सुना गया था। जिस पर न्यायालय ने एक सप्ताह में सम्बंधित थाने को अपनी रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया था।
न्यायालय के स्पष्ट आदेश के बाद भी पुलिस ने इस मामले में दो महीने का समय बीत जाने के बाद भी प्राथमिक रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की है।