
आ स. संवाददाता
कानपुर। सचेंडी में एक होटल के बाहर दो गुटों में भीषण संघर्ष हो गया। दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां चलीं। मारपीट में करीब 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस के आते ही आरोपी मौके से भाग निकले। इस मामले का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है । इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसके साथ एक पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी है।
सचेंडी के धर्मंगतपुर में रहने वाले विनीत सिंह चौहान के परिवारिक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए सूर्य प्रताप सिंह चौहान, उनके भाई कृष्ण प्रताप सिंह चौहान समेत अन्य लोग समारोह में पहुंचे हुए थे। इसी तिलक समारोह में कटरा सचेंडी निवासी धीरू चौहान, शेरा चौहान समेत अन्य लोग भी आए हुए थे। वर्चस्व को लेकर चकरपुर मंडी के सामने शिवा होटल के बाहर दोनों गुटों में कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों गुटों के बीच गाली-गलौज और फिर देखते-देखते मारपीट शुरू हो गई। दोनों गुटों के लोगों ने होटल की कुर्सियों, डंडो और पत्थरों से हमला बोल दिया। दोनों गुटों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई।
बवाल बढ़ता देख होटल संचालक ने सचेंडी थाने पर सूचना दी। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से अपनी-अपनी गाड़ियों से भाग निकले। मामला रसूखदारों से जुड़ा होने के चलते मामले में देर रात कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। लेकिन मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद सचेंडी थाने की पुलिस ने आनन-फानन में इस मामले में दोनों पक्षों से दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही मारपीट और गुंडागर्दी करने वालों को जल्द ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। सूचना मिलने के बाद भी थाना प्रभारी ने मामले का संज्ञान क्यों नहीं लिया, इसकी भी जांच की जा रही है।