आ स. संवाददाता
कानपुर। रविवार से शुरू हुई जोनल सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बागपत ने बाँदा की टीम को पराजित कर पूर्ण अंक हासिल किए। मैच के दौरान बागपत ने 37 एवं बाँदा ने ८ प्वांइट ही बनाए।
प्रतियोगिता में दूसरा मैच दूसरा मैच मेरठ बनाम शाहजहांपुर हुआ। जिसमे मेरठ ने बनाए २१ और शाहजहांपुर ने मात्र 5 प्वांइट ही बनाए । तीसरा मैच बुलंदशहर बनाम महोबा हुआ। जिसमे बुलन्दशहर में 16 और महोबा मात्र 04 प्वांइट ही ले पाई। चौथा मैच कानपुर बनाम उन्नाव हुआ। जिसमें कानपुर ने 27 और उन्नात ने मात्र 14 प्वांइट ही बनाए। पांचवा मैच गौतमबुद्ध नगर बनाम झांसी हुआ। जिसमे गौतमबुद्ध नगर ने २२ और झॉसी ने मात्र 6 प्वांइट ही बनाए।छठा मैच गाजियाबाद बनाम बाँदा हुआ। जिसमे गाजियाबाद ने 19 प्वाइट बनाए नहीं झाँसी शून्य अंक पर ही सिमट गई। सातवां मैच उत्तर प्रदेश पुलिस बनाम शाहजहांपुर हुआ। जिसमे उ प्र पुलिस ने २२ प्वांइट और शाहजहांपुर ने मात्र 02 अंक ही बनाए। हापुड़ और महोबा के बीच खेले गए मैच में हापुड़ ने 35 प्वांइट तथा महोबा ने 14 प्वांइट बनाए।
इससे पहले मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि चौबेपुर के ब्लॉक प्रमुख राजेश शुक्ला ने किया । राजेश सिंह, सत्येंद्र कुमार, सुरेश सिंह, वीर सिंह गहलौत, जितेन्द्र कुमार, डी. के. त्रिपाठी, सान्चित रणविजय सिंह, मोहम्मद रियाज़ खान एडवोकेट, रणवीर सिंह मलिक, रजत दीक्षित राजेश दुबे एवं संजय सिंह,हुमा वकार आदि उपस्थित रहे। कानपुर जोनल बी सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ, जिसकी अध्यक्षता संतोष बग्गड ने की।