
आज़ाद संवाददाता
कानपुर। सेन थाना की कुरिया चौकी में एक रेप पीड़िता को घंटों बैठाए रखने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने चौकी इंचार्ज समर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता ने बताया कि वह अपने प्रेमी अभय की दूसरी युवती से होने वाली शादी की शिकायत लेकर चौकी पहुंची थी। चौकी इंचार्ज ने जांच के नाम पर उसे कई घंटे वहीं बैठाए रखा। इस दौरान उसका प्रेमी बारात लेकर महोबा के लिए निकल गया।
पीड़िता ने शादी रुकवाने के लिए कई बार डायल 112 पर फोन किया। देर शाम थाने पहुंचकर शिकायत की। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और प्रेमी की बारात खाली हाथ वापस लौट आई है।
मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने जांच शुरू कर दी है। एसीपी ने कहा कि चौकी इंचार्ज की भूमिका की जांच की जा रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।