
आ स. संवाददाता
कानपुर। नौबस्ता थानाक्षेत्र के सिमरा गांव में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर दो मंजिला मकान में घुस गया। हादसे में मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान घर पर कोई सदस्य मौजूद नही था। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।
हार्डवेयर कारखाने में काम करने वाले सिमरा गांव निवासी मो. तौफीक ने बताया कि उनका गांव में हाईवे किनारे दो मंजिला मकान है। आज सुबह वह जल्द ही कारखाने जाने के लिए घर से निकल गए थे। कुछ देर बाद एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा, जिससे उनका मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
आस–पड़ोस के लोगों की सूचना पर मो. तौफीक मौके पर पहुंचे और नौबस्ता पुलिस को सूचना दी। तौफीक ने बताया कि हादसे में उनका 20 लाख का नुकसान हो गया।
नौबस्ता थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि ट्रक मालिक अखिलेश यादव को मौके पर बुलाया गया है, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मकान मालिक की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है