
आज़ाद संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर में अरवल के पास कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर एक दरोगा को कार ने टक्कर मार दी। हरदोई जनपद के बिलग्राम थाना क्षेत्र के चांद पुरा गांव निवासी दरोगा धीरेन्द्र सिंह यादव बाइक से जा रहे थे।
अरौल के पास एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से दरोगा बाइक समेत गिर गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस से घायल दरोगा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हौर ले जाया गया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।