June 16, 2025

संवाददाता

कानपुर। चुन्नीगंज में बन रहे कंवेंशन सेंटर के निर्माण कार्य की जांच पर सवाल उठे थे, जिसकी जाँच के लिए गठित कमेटी में शामिल दो पार्षदों के पास 5 महीने बाद नगर निगम से पत्र पहुंचा है, जबकि यह पत्र नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने दिसंबर 2024 को जारी किया था।

उच्च अधिकारियों की आंख में धूल झोंककर कर्मचारियों ने मई में पत्र को डिस्पैच किया। जिस पर जांच कमेटी में शामिल पार्षदों ने नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया है कि कंवेंशन सेंटर की जांच के नाम पर खिलवाड़ हुआ। कागजों में कमेटी तो बना ली गई, लेकिन एक बार भी अधिकारियों ने जांच के नाम पर नहीं बुलाया और न ही कोई जानकारी दी गई।
चुन्नीगंज कंवेंशन सेंटर का निर्माण कार्य अपने आखिरी चरण में है। जल्द ही शहर को इसकी सौगात मिलेगी। कंवेंशन सेंटर के निर्माण कार्य की जांच के लिए नवंबर 2024 में अपर नगर आयुक्त तृतीय को नामित किया गया था, लेकिन इसमें कोई भी पार्षद शामिल नहीं किया गया। 24 दिसंबर 2024 को नगर निगम कानपुर के सदन की बैठक हुई तो पार्षदों ने संयुक्त रूप से मांग उठाई कि कंवेंशन सेंटर की जांच में पार्षदों को भी शामिल किया जाए, जिससे जांच में पारदर्शिता बरती जा सके।
जिस पर पुराने आदेश में संशोधन करते हुए वार्ड 93 के भाजपा पार्षद नवीन पंडित और कांग्रेस वार्ड 109 के पार्षद हाजी सुहैल अहमद को शामिल किया गया। इस जांच कमेटी में अपर नगर आयुक्त तृतीय और नोडल अधिकारी, कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड भी हैं। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने 31 दिसंबर 2024 को ही गठित समिति का पत्र जारी कर निर्माणाधीन कंवेंशन सेंटर की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे।
भाजपा पार्षद नवीन पंडित ने बताय कि 5 महीने बाद हमें डाक के जरिए पत्र मिला है। नगर निगम ने अभी 2 मई को यह पत्र पोस्ट किया है। हमलोग अधिकारियों के पास गए, लेकिन कोई कुछ नहीं बताता है। हम लोग जांच में एक बार भी शामिल नहीं हुए हैं। अगर जांच हुई तो हम लोगों के बिना कैसे हो गई। 31 दिसंबर का पत्र अब जाकर मिल रहा है।
पार्षद हाजी सुहैल अहमद ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पत्र मिला। चींटी की चाल से भी अगर पत्र चलता तो 10 दिनों में हमारे पास आ जाता, लेकिन पत्र को पहुंचने में पांच माह लग गए। निर्माण कार्यों की कोई जांच नहीं हुई। न ही हम लोगों को शामिल किया गया।
यह कन्वेंशन सेंटर 96.10 करोड़ रुपए से बनाया जा रहा है। यहां अत्याधुनिक सभागार के अलावा 16000 वर्ग फुट और 12000 वर्ग फुट के दो प्रदर्शनी हॉल होंगे। 300 लोगों की बैठने की क्षमता से सुसज्जित सम्मेलन कक्ष के अलावा 100 लोगों की क्षमता वाले 3 बैठक कक्षों का निर्माण किया गया है। सेंटर में 6 अतिथि कमरे, 2 सुइट अतिथि कमरे, 8000 वर्ग फुट का फूड कोर्ट, 68 वाहनों की कवर्ड पार्किंग, 8 व्यावसायिक दुकानों के साथ व्यापार केंद्र और रेस्टोरेंट की सुविधा भी उपलब्ध होगी।