
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर तहसील के अंतर्गत रानेपुर, भवन, निवादा और सरिगवा सहित आसपास के गांवों में बेमौसम बारिश और तेज हवाओं ने किसानों की पकी धान की फसल को भारी नुकसान पहुँचाया है। हवा के कारण खेतों में खड़ी फसलें गिर गईं और खेतो में पानी भर गया, जिससे किसानों को फसल सड़ने का डर सता रहा है।
किसानों के अनुसार, खेतों में पानी भरा होने और धान की फसल पूरी तरह से बिछ जाने के कारण उपज खराब होने की आशंका बढ़ गई है। इस अप्रत्याशित बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है।
नरेंद्र शुक्ला, रामू, दीपक, शिव मोहन, रमेश, श्यामू और टुन्नी शुक्ला जैसे स्थानीय किसानों ने बताया कि इस बेमौसम बारिश ने उनकी कमर तोड़ दी है। उनके चेहरों पर मायूसी साफ झलक रही है।





