November 18, 2025

संवाददाता 

कानपुर। सोमवार तड़के एक दूध कारोबारी के गले पर नुकीले हथियार से वारकर हत्या कर दी गई। वारदात के समय कारोबारी घर से सौ मीटर दूर पशुबाड़े में सो रहा था। सुबह जब उसका छोटा भाई मवेशियों को चारा देने पहुंचा, तो चारपाई पर खून से लथपथ शव देखकर चीख पड़ा।

वारदात की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौका ए वारदात से साक्ष्य जुटाए।
मामला बिधनू थानाक्षेत्र के घाटूखेड़ा गांव का है। यहां रहने वाला मृतक अवनीश उर्फ काकुल तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह दूध का व्यवसाय करता था। उसका बड़ा भाई मनीष दो दिन पहले ही मामा के घर किशुनपुर गया था। जिससे अवनीश दो दिन से पशुबाड़े में अकेला सोया करता था। वहीं छोटा भाई विशाल पढ़ाई करता है। घर पर मां माया देवी सहित तीनों भाई रहते हैं। तीनों भाईयों की शादी नहीं हुई है।
मां माया देवी ने बताया कि रविवार रात अवनीश मगरासा स्थित दूध डेयरी से लौटकर घर आया था। मैंने, विशाल और अवनीश ने रात में एक साथ खाना खाया। फिर अवनीश रात साढ़े नौ बजे पशुबाड़े में सोने चला गया था। सुबह देखा तो चारपाई पर मेरा बेटा मरा पड़ा था। बहुत खून बह रहा था। मेरा बेटा चला गया। बहुत बेरहमी से मारा है।
छोटे भाई विशाल ने बताया कि सोमवार को सुबह करीब छह बजे मवेशियों को चारा देने के लिए मैं पशुबाड़े में पहुंचा। तो चारपाई पर भईया का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। गर्दन समेत शरीर पर नुकीले हथियार से कई वार किए गए थे। वहीं उसका लोवर और टी शर्ट भी चारपाई के पास ही पड़े थे।
सूचना मिलते ही एडीसीपी साउथ योगेश कुमार, एसीपी घाटमपुर कृष्णकांत और बिधनू पुलिस फोर्स समेत तीन अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। टीमों ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए।
माया देवी के घर में बेटी लक्ष्मी और दामाद अरुण आए हुए है। पूछताछ में अरुण ने बताया कि रात में घर पर पथराव हुआ था। लेकिन पुलिस को वहां कोई पत्थर नहीं मिला।
खोजी स्वान ज़ब माया देवी के घर पहुंचा, तो अरुण वहां नहीं था। लेकिन बाद में एडीसीपी की पूछताछ के दौरान तक वह आ गया था।

एडीसीपी ने रोड मैप बनाने के साथ ही गांव के बाहर स्थित दो निजी अस्पतालों के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
परिजनों के मुताबिक, अवनीश नशे का आदी था और गांव मे लोगों से उसकी कहासुनी हुआ करती थी। दो दिन पहले गांव के ही एक युवक से अवनीश का विवाद हुआ था। वहीं पुलिस को हत्या में आशनाई का एंगल भी लग रहा है।
एडीसीपी साउथ योगेश कुमार ने बताया कि वारदात की जांच के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। सर्विलांस सेल के जरिए संदिग्ध नंबरों की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। कई संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।