December 3, 2024
कानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा देने नगर आए अभ्यर्थी ट्रेन और बसों में लटककर अपने गन्तव्य तक पहचें। ट्रेनों और बसों में सीटों से अधिक अभ्यर्थियों को अन्दर बैठने की जगह नही तो गेट पर लटककर आए। कानपुर में देर रात सेंट्रल स्टेशन और बस अड्‌डे पर करीब 52 हजार अभ्यर्थी पहुंचे। स्टेशन पर हालात ये हो गए कि पैर रखने की जगह नहीं बची। ट्रेनों में घुसने और उतरने के लिए देर रात तक जमकर मारा-मारी होती रही। वहीं, दूसरी तरफ परीक्षा केंद्रों पर इतनी फोर्स लगा दी गई है कि इसे यूपी में अब तक की सबसे ज्यादा सिक्योरिटी वाली परीक्षा माना जा रहा है।कानपुर में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के 69 केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों पर दो-दो पालियों में परीक्षा होगी। हर शिफ्ट में 25,800 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। देर रात तक अभ्यर्थियों के आने का सिलसिला कानपुर सेंट्रल स्टेशन और शहीद मेजर सलमान खान अंतरराज्यीय बस अड्‌डा (झकरकटी) पर लगा रहा। ट्रेन से लेकर प्लेटफॉर्म और स्टेशन के बाहर चौतरफा अभ्यर्थियों का कब्जा हो गया। भीड़ का आलम यह रहा कि प्लेटफॉर्म और फुट ओवर ब्रिज से लेकर बाहर तक फुटपाथ पर अभ्यर्थी सोते नजर आए।बातचीत के दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें इस बार उम्मीद है कि पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष परीक्षा होगी। लेकिन परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बसों से लेकर ट्रेनों में केंद्र तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा। क्योंकि इस पर परीक्षा केंद्र अभ्यर्थियों के दूसरे जिलों में बनाए गए हैं। 500 किमी. तक की दूरी वाले अभ्यर्थी कानपुर परीक्षा देने पहुंचे।एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि अभ्यर्थियों को तीन चरणों में चेकिंग के बाद केंद्र पर प्रवेश मिलेगा। सबसे पहले सिविल पुलिस अभ्यर्थियों की तलाशी लेगी। इसके बाद एलआईयू के अफसर जांच करेगी। तीसरे चरण में बायोमेट्रिक मिलान और वैरिफिकेशन होगा। इसके बाद एग्जाम हॉल में प्रवेश मिलेगा।एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि परीक्षा के दौरान घड़ी से लेकर कोई भी गैजेट या अन्य नकल सामग्री लेकर आना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। केंद्र के आसपास कोई फोटो कॉपी की दुकान नहीं खुलेगी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र को एग्जाम शुरू होने के दो घंट के पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश रोक दिया जाएगा। पढ़े परीक्षा केंद्र पर क्या प्रतिबंधित है।परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा से 30 मिनट पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे और उसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र में अपना आधार नंबर नहीं दिया है, उन्हें निर्धारित समय के भीतर सत्यापन पूरा करने के लिए परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा।सभी उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा जारी प्रवेश पत्र, एक पहचान दस्तावेज (ई-आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) और एक काला या नीला बॉल पॉइंट पेन लाना आवश्यक है।बोर्ड ने किसी उम्मीदवार की ओर से परीक्षा देने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति का पता लगाने के लिए तकनीकी उपाय लागू किए हैं। ऐसे व्यक्तियों और संबंधित उम्मीदवारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।कोई भी मुद्रित या लिखित सामग्री, कागज के टुकड़े, ज्यामितीय उपकरण, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, रुलर, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, डिजिटल पेन, मोबाइल फोन, चाबियां, कैमरा, घड़ियां, आभूषण, स्मार्ट घड़ियां, ब्लूटूथ डिवाइस, इयर फोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, वॉलेट/पर्स, धूप का चश्मा, या हैंडबैग, कार की चाबी आदि ले जाना वर्जित है।पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने दावा किया है कि सिविल सर्विसेज से लेकर अन्य किसी भी एग्जाम में इतनी कड़ी सुरक्षा नहीं बरती जाती है। जितनी की कड़ी सुरक्षा में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा कराई जा रही है। एक केंद्र पर औसतन 12 पुलिस कर्मियों की तैनाती, 12 एलआईयू वालों की तैनाती की गई है।इसके साथ ही केंद्र प्रभारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्र पर पुलिस का प्रभारी, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कंट्रोल रूम समेत अन्य फसरों की तैनाती की गई है। इतना ही नहीं इस बार सिर्फ सरकारी और एडेड कॉलेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कोई भी प्राइवेट कॉलेज में परीक्षा नहीं कराई जा रही है। तीन चरणों में वेरिफिकेशन के बाद अभ्यर्थी को रूम में प्रवेश दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *