
संवाददाता
कानपुर। नरवल तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान लेखपाल संघ उप शाखा नरवल ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया। यह कदम फैजुल्लापुर गांव में लेखपाल वेद प्रकाश पर हुए हमले के विरोध में उठाया गया।
हाल ही में साढ़ थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर गांव में अवैध कब्जेदारों ने लेखपाल वेद प्रकाश पर हमला किया। उन्होंने अभिलेख नक्शा भी छीन लिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। लेखपाल का कहना है कि उन्हें इस हमले में गंभीर चोटें आई हैं।
विरोध स्वरूप, नरवल के लेखपाल समाधान दिवस पर पहुंचे। उन्होंने एसीपी चकेरी अभिषेक पांडे को ज्ञापन सौंपा। लेखपालों की मांग है कि आरोपियों पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाए।
नरवल तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। उन्होंने चिंता जताई कि पुलिस की ढिलाई से ऐसी घटनाएं बढ़ सकती हैं।
विरोध प्रदर्शन करके ज्ञापन देने वालों में राजीव कुमार अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह, आलोक अवस्थी, अतुल तिवारी, राजेश राणा, अतुल वर्मा, शिखा सिंह, गरिमा सहित अन्य लेखपाल मौजूद रहे।





