February 7, 2025

आ स. संवाददाता

कानपुर। रविवार से मोतीझील मैदान में देवकीनंदन ठाकुर महाराज श्रीमद्भागवत कथा कहेंगे। मोतीझील में बनाए गए पंडाल में देवकीनंदन ठाकुर की कथा 30 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर ढाई से 06:30 बजे तक होगी। इस आयोजन को लेकर माना जा रहा है कि हजारों की संख्यां में भक्त उनकी कथा को सुनने के लिए प्रागंण मे रहकर उनका आर्शीवचन प्राप्त करेंगे। इसके लिए शनिवार को 80 फिट रोड स्थित काली मठिया हनुमान मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई।

लाल वस्त्र धारण किए महिलाएं सिर पर कलश लेकर राधा-कृष्ण के भजनों पर झूमती हुई निकलीं। कलश यात्रा में राधा-कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। महिलाएं, बच्चे व युवा राधे-राधे बोल-श्याम आएंगे…, मैंने ओढ़ी चुनरिया तेरी… जैसे भजनों पर नाचते-झूमते अशोकनगर से होते हुए कथा प्रांगण मोतीझील मैदान तक पहुंचे।