January 18, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
आईआईटी की छात्रा के यौन शोषण के आरोपी एसीपी मोहसिन अब आईआईटी से पीएचडी नहीं कर सकेंगे। यूपी पुलिस की ओर से उन्हें दी गई एनओसी  कैंसिल कर दी गई है। आईआईटी प्रशासन ने इसकी पुष्टि की।
साथ ही एसआईटी ने भी एसीपी को अल्टीमेटम दे दिया है। एसआईटी ने अल्टीमेटम में कहा है कि 48 घंटे के अंदर एसीपी अपना बयान दर्ज कराएं। आज एसआईटी मोहसिन के खिलाफ दर्ज दूसरी एफआईआर पर छात्रा के बयान दर्ज कर सकती है। 
आईआईटी की रिसर्च स्कॉलर ने कानपुर में एसीपी  कलक्टरगंज के पद पर तैनात रहे मोहसिन खान पर 12 दिसंबर को कल्याणपुर थाने में शादी का झांसा देकर यौन शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसके बाद 19 दिसंबर को हाईकोर्ट से एसीपी को अरेस्टिंग स्टे और अगली सुनवाई तक चार्जशीट दाखिल करने पर रोक लगा दी। 

इसके बाद 24 दिसंबर को कल्याणपुर थाने में ही छात्रा ने एसीपी मोहसिन और उनके वकील गौरव दीक्षित के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कराई थी।