February 14, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट में इंटर्नशिप ड्राइव का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो.सुधांशु पांडया, प्रो.अंशु यादव इंटर्नशिप समन्वयक डॉ.सुधांशु राय एवं समन्वयक प्रशासन डॉ.विवेक सचान द्वारा किया गया।

इंटर्नशिप के लिए प्राइम हायर कंपनी की एच आर मैनेजर मनीषा बॉम्बानी एवं बिजनेस हेड आशू यादव ने व्यवसाय प्रबंधन के विद्यार्थियों का दो चक्रो में साक्षात्कार लेकर कुल 10 विद्यार्थियों अंतिम चयन किया।

प्रबंधन संस्थान के निदेशक प्रो.सुधांशु पांडया ने साक्षात्कार में सफल हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि विद्यार्थी अगर परिश्रम एवं लगन के साथ कार्य करें, तो शत प्रतिशत सफलता प्राप्त होती है।

इंटर्नशिप के समन्वयक डॉ.सुधांशु राय ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा में इंटर्नशिप एक महत्वपूर्ण तत्व है, जो विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के पूर्व व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करती है।

इस साक्षात्कार में सफल हुए विद्यार्थी कंपनी में चार सप्ताह से लेकर छः महीने तक की इंटर्नशिप करेंगे।

प्राइम हायर कंपनी की एचआर मैनेजर मनीषा ने कहा कि हमें विश्वविद्यालय से ही उत्कृष्ट श्रेणी के विद्यार्थी प्राप्त होते हैं।

इस अवसर पर अपर्णा कटियार, वारशी सिंह, सोनम गुप्ता के साथ ही सहायक मैनेजर लक्ष्य कुमार, इंटर्नशिप समिति के सदस्य रजत, पार्थ, राशि इत्यादि लोग उपस्थित रहे।