February 14, 2025

आ स. संवाददाता
कानपुर। आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स की सेना की कमान संभाल चुके ऋषभ पन्त को इस बार लखनऊ सुपर जायन्टस का सेनापति नियुक्त किया गया है। सोमवार को लखनऊ सुपर जायन्टस के मालिक संजीव गोयनका और मेन्टर जहीर खान ने संयुक्त रूप से टीम का सेनापति नियुक्त किए जाने की घोषणा की। इस दौरान दोनों ने संयुक्त रूप से उनको उनके 17 नम्बर वाली कप्तान लिखी जर्सी भेंट की। लखनऊ सुपर जायन्टस की मीडिया कमेटी की ओर से जारी खबर के अनुसार ऋषभ पन्त  आईपीएल में खेलने के अपने इतिहास में केएल राहुल, निकोलस पूरन और क्रुणाल पंड्या के बाद एलएसजी के चौथे सेनापति होंगे।बताते चलें कि पिछले साल जेद्दा में हुई आईपीएल मेगा नीलामी में पंत सबसे महंगे खिलाड़ी चुने गए थे। जब उन्हें लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह दूसरी आईपीएल टीम होगी जिसकी कप्तानी पंत करेंगे, इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व कर चुके हैं। हालांकि 2023 सीजम में वह दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना में लगी चोटों के कारण नहीं खेल पाए थे। पंत को आईपीएल 2025 रिटेंशन डेडलाइन से पहले, दिल्लीं कैपिटल्स  द्वारा रिलीज कर दिया गया था। एलएसजी में, पंत मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ काम करेंगे, जिनसे उनकी ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के दौरान मुलाकात हुई थी।इस टीम में भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान भी मेंटर की भूमिका में हैं। बल्लेबाजी विभाग में, पंत निकोलस पूरन, डेविड मिलर, मिशेल मार्श और एडेन मार्करम के साथ-साथ आयुष बदोनी, आर्यन जुयाल, अब्दुल समद और हिम्मत सिंह पंत के साथ होंगे। गेंदबाजी विभाग में, पंत के पास भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप और आवेश खान भी साथ होंगे। साथ ही पहले से बरकरार रखे गए खिलाड़ी रवि बिश्नोई, मयंक यादव और मोहसिन खान और बाकियों का भी उन्हें साथ मिलेगा। ऋषभ पंत के सामने आईपीएल से पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा टूर्नामेंट है जहां भारत का मुकाबला 20 फरवरी से शुरू होगा। इसके लिए पंत को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में खेलने वाली टीम में भी जगह मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *