
संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर में कोटेदारों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित छः सूत्री मांगों का ज्ञापन तहसील पहुंचकर एसडीएम को सौंपा है। कोटेदारों ने एसडीएम को अपनी समस्याए बताई। एसडीएम ने ज्ञापन को शासन में भेजने के साथ कोटेदारों की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है।
घाटमपुर में मंगलवार दोपहर तहसील क्षेत्र के सुभाष चंद्र द्विवेदी, जय सिंह, परशुराम, रामराज, रामबिहारी, सरला देवी, बाबू समेत आधा सैकड़ा कोटेदारों ने घाटमपुर तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचकर घाटमपुर एसडीएम मनीष कुमार को मुख्यमंत्री को संबोधित छः सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
कोटेदारों का कहना है, कि उन्हें बोरी सहित वजन में गल्ला दिया जाता है। इसके बाद खाली बोरी का वजन घटाया नहीं जाता। जिसके चलते राशन कम हो जाता है।
अधिकारियों की जांच में राशन कम मिलने पर कोटेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी जाती है। उन्होंने राशन की खाली बोरियो का वजन करवाकर उसे घटाने को कहा है।
उन्होंने राशन वितरण में मिलने वाले कमीशन को बढ़ाने की मांग की है। कोटेदारों ने मांग पूरी न होने पर राशन वितरण न करने की चेतावनी दी है।
घाटमपुर एसडीएम मनीष कुमार ने कोटेदारों की मांग शासन तक पहुंचने के साथ उनकी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है।





