November 16, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ई-रिक्शा और ऑटो के लिए 40 रूट निर्धारित किए गए हैं। इन रूट पर चलने वाले वाहनों को पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है ।पंजीकरण के बाद वाहन मालिकों को क्यूआर कोड जारी किए गए है। इसी क्यूआर कोड के आधार पर वाहनों को निर्धारित रूट पर चलने की अनुमति दी गई है ।
यातायात पुलिस ने बिना क्यूआर कोड वाले वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान शुरू किया। पहले दिन 100 वाहनों पर कार्रवाई की गई। दूसरे दिन 107 ई-रिक्शा और ऑटो को सीज किया गया।
डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने स्वयं शहर के विभिन्न चौराहों पर चेकिंग अभियान का निरीक्षण किया। यह कदम शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है। रूट निर्धारण से शहर में जाम की समस्या कम होने की उम्मीद है।