June 20, 2025

आज़ाद संवाददाता

कानपुर। नगर में आए प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
शहर के प्रमुख सीसामऊ नाले को देखने प्रमुख सचिव पहुंचे, जो पूरी तरह टेप मिला। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नाले के पास एक दीवार बना दी जाए जिससे गंगा नदी में कूड़ा न जाने पाए।
उन्होंने महापौर प्रमिला पांडेय के साथ टीएसएच का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पालिका स्टेडियम के नए मैदान में बैटिंग भी की और महापौर के साथ कोर्ट में भी हाथ आजमाएं। प्रमुख सचिव ने कहा कि इस तरह के प्रोजेक्ट को बनाकर भेंजे। यहां अधिकारियों के साथ उन्होंने बजट और आमदनी पर भी चर्चा की।
प्रमुख सचिव ने पालिका स्टेडियम में बने द स्पोर्ट्स परिसर में संचालित होने वाली खेल-क्रिया कलापों का गहन निरीक्षण किया। प्रत्येक दिवस, नियमित रूप से आयोजित होने वाले खेलों के विषय में जानकारी ली। यह भी देखा की इन क्रीड़ा क्रियाओं से किस प्रकार कानपुर के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होंने कानपुर शहर में युवाओं को स्पोर्ट्स के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्पोर्टस के और अन्य उपयोगी प्रोजेक्ट तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए, जिससे स्वीकृति दी जा सके।
प्रमुख सचिव ने अमृत योजना के तहत हो रहे कार्यों की जल निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। जल निगम द्वारा डाली जा रही पाइपलाइन का निरीक्षण भी उन्होंने किया।
जहां मौके पर खोदाई का कार्य होता पाया गया। प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों के दौरान सुरक्षात्मक उपायों पर विशेष जोर दिया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि होने की संभावना न रहे। इसके साथ ही कहा कि जन सुविधाओं पर भी विशेष नजर रखी जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *