June 20, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
बिजली विभाग द्वारा शनिवार को जर्जर कंडक्टर बदलने और केबी लाइन बदलने का कार्य कई क्षेत्रों में किया गया। विभाग द्वारा इन इलाकों में शटडाउन लिया गया जिससे बिजली कई घंटे नहीं आई।
दबौली उपकेंद्र पर रतनलाल नगर दबौली इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं रही।
अहिरवाँ उपकेंद्र पर अलग-अलग इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 तक बिजली नहीं रही।
संजय नगर उपकेंद्र पर मदारपुर गांव इलाके में 11 बजे से दोपहर 1बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
केशवपुरम उपकेंद्र पर आनंद नगर रावतपुर गांव इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली नहीं रही।