आ. सं.
कानपुर। पनकी इलाके में रियल स्टेट कारोबारी के बेटे पर गोली चलाने की घटना में पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के काफी करीब पहुंच गई है। कारोबारी ने जिन लोगों के ऊपर घटना को अंजाम देने का शक जताया था उनकी लोकेशन घटनास्थल पर नहीं मिली है। पुलिस अब हमलावरों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
गंगागंज निवासी राहुल सिंह चौहान पर पर मंगलवार शाम दो बाइकों पर सवार कुछ अज्ञात नकाबपोश फायर झोंक कर फरार हो गए थे। गोली राहुल के गले को छूते हुए निकल गई थी। इस मामले में पुलिस की तीन टीमें आरोपितों की तलाश कर रही हैं।
घटनास्थल से अरमापुर नहर पुल तक पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चार स्थानों पर युवकों की बाइक की नंबर नंबर प्लेट कैद हुई है। जिसे एक्सपर्ट की मदद से पुलिस डिकोड करने का प्रयास कर रही है।
इस मामले में पीड़ितों की तरफ से दोबारा तहरीर दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
