संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र निवासी सुमन निषाद द्वारा अपने पति की हत्या और धोखाधड़ी से जमीन रजिस्ट्री कराने के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर महाराजपुर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। सुमन निषाद ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके पति की हत्या की गई है और उनकी जमीन की रजिस्ट्री धोखाधड़ी से कराई गई है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है।
शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और परिवारीजनों द्वारा अंतिम संस्कार करा दिया गया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के अवलोकन के उपरांत मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है, इसलिए बिसरा को सुरक्षित कर लिया गया है और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही संपादित की जा रही है।
मामले में सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी श्री कृष्णकांत ने बताया कि प्रकरण में त्वरित कार्रवाई की जा रही है और जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।