February 9, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के जेल में बंद खजांची जय बाजपेई के भाई शोभित को स्वरूप नगर पुलिस ने शनिवार को अरेस्ट कर लिया। शोभित ने उन्नाव के एक शिक्षक से कार खरीदी थी, लेकिन इसके बाद न ही रुपए दे रहा था और न ही कार ट्रांसफर करा रहा था। जब शिक्षक ने कार का भुगतान माँगा ताे उसे पीट भी दिया। पीड़ित शिक्षक की तहरीर पर स्वरूप नगर पुलिस ने कार्रवाई की है।
स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबलि पांडेय ने बताया कि उन्नाव निवासी शिक्षक शैलेंद्र सिंह ने बिकरू कांड के आरोपी जय बाजपेई के भाई ब्रम्ह नगर में रहने वाले शोभित को अपनी कार बेची थी। शोभित ने कार तो खरीद ली, लेकिन आरोप है कि न ही पूरी पेमेंट की और न ही कार ट्रांसफर करा रहा था।
पुलिस को शिक्षक ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के खजांची जय का शोभित बाजपेई भाई है। शोभित नजीराबाद थाने का गैंगस्टर है। जब टीचर ने कार ट्रांसफर कराने के लिए दबाव बनाया तो गैंगस्टर शोभित ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। शोभित ने शिक्षक को  धमकी दी और उसके साथ मारपीट भी कर दी। इससे सहमे शिक्षक ने स्वरूप नगर थाने में तहरीर दी। 

स्वरूप नगर थाना प्रभारी ने बताया कि शिक्षक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी शोभित बाजपेई को अरेस्ट कर लिया गया है। इसके साथ ही कार को भी कब्जे में ले  लिया गया है। शोभित को  जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।