
संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के स्कूल ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट द्वारा बी.कॉम ऑनर्स प्रथम वर्ष के नवप्रवेशीत छात्रों के लिए एक भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक नीतियों, संसाधनों एवं विविध सुविधाओं से अवगत कराना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वविद्या की देवी सरस्वती के स्मरण से हुआ। संस्थान के निदेशक प्रो. सुधांशु पांडिया ने संस्थान के स्वर्णिम इतिहास व उपलब्धियो से अतिथियो एवं छात्र-छात्राओ को अवगत कराया। उन्होने मुख्य अतिथि मनोज अग्रवाल, पूर्व छात्र स्कूल ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट एवं एक्जूकेटिव पार्टनर स्पार्क पी.डबलू.एम. प्राईवेट लिमिटेड का स्वागत तुलसी पादप एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज अग्रवाल ने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने छात्र जीवन के संघर्षों से लेकर सफलता की ऊँचाइयों तक की प्रेरणादायक यात्रा साझा की। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी क्षमताओं पर कभी संदेह नहीं करना चाहिए, बल्कि सही समय और उपयुक्त परिस्थितियों में उनका प्रभावी ढंग से उपयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की विविध प्रमुख सुविधाओं एवं नीतियों पर वक्ताओं ने विचार प्रस्तुत किए।
डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर प्रो. अंशु यादव ने छात्र कल्याण सुविधाओं पर जानकारी देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को एक समावेशी, सुरक्षित और सहयोगात्मक वातावरण प्रदान करना है, जहाँ वे शैक्षणिक और व्यक्तिगत रूप से विकसित हो सकें।
चीफ प्रोक्टर डॉ. शशिकांत त्रिपाठी ने प्रॉक्टोरियल व्यवस्था और अनुशासन नियमों पर छात्रों को मार्गदर्शन दिया और कहा कि विश्वविद्यालय अनुशासित, सुरक्षित और सकारात्मक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
डॉ. श्रवण यादव ने खेल सुविधाओं पर चर्चा करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में विभिन्न खेलों हेतु समुचित सुविधाएं उपलब्ध हैं और छात्र राष्ट्रीय स्तर तक विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
डॉ. श्वेता पांडेय ने पुस्तकालय की डिजिटल एवं भौतिक सुविधाओं की जानकारी दी, जिसमें ई-लाइब्रेरी, संदर्भ पुस्तकें, जर्नल्स और अध्ययन-कक्ष की व्यवस्था की सराहना की गई।
डॉ. विवेक सचान ने एलुमनी नेटवर्क की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे पूर्व छात्र देश-विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठानों में सफलता प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं।
डॉ. प्रशांत त्रिवेदी ने प्लेसमेंट एवं औद्योगिक सहभागिता की जानकारी दी और बताया कि कई प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ साझेदारी से छात्रों को इंटर्नशिप और रोजगार के बेहतर अवसर मिल रहे हैं।
डॉ. प्रभात ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बारे में बताया कि विश्वविद्यालय ने कई वैश्विक संस्थाओं से सहयोग स्थापित किया है जिससे छात्रों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सीखने के अवसर मिलते हैं।
प्रकाश नारायण पांडेय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज सेवा, नेतृत्व विकास और राष्ट्र निर्माण में छात्रों की भागीदारी पर बल दिया।
डॉ. संजीव सिंह ने छात्रावास की सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता, सुरक्षा एवं सुविधा संपन्न आवासीय व्यवस्था छात्रों को घर जैसा वातावरण प्रदान करती है।
अपर्णा कटियार ने यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज़ के महत्व पर संबोधन करते हुए बताया कि छात्रों में नैतिक मूल्यों, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना हमारी प्राथमिकता है।
मनोज कुमार ने स्कालर शिप संबंधित व शैलेंद्र कुमार ने स्टार्टअप से संबंधित जानकारी साझा की।
कार्यक्रम का संचालन सुचारु ढंग से गौरी सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रो. नीरज सिंह, डीन प्रशासन, ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी अतिथियों, वक्ताओं, छात्रों एवं आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ओरिएंटेशन विद्यार्थियों के भविष्य की दिशा तय करने वाला एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।
इस अवसर पर स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट की आकादमिक समन्वयक डॉ.चारू खान, डॉ मृदुलेश सिंह, डॉ. सिधांसु राय, डॉ.प्रवीन अग्रवाल, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डॉ.पल्लवी मिश्रा, डॉ.मयंक जिंदल, डॉ. मानसी बाजपेई, डॉ. राहुल अग्रवाल आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस आयोजन में विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्य एवं कर्मचारी व छात्र-वालेन्टियर उपस्थित रहे और नवागंतुक छात्रों का स्वागत कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया।





