आ स. संवाददाता
कानपुर। गणतंत्र दिवस के दूसरे दिन सोमवार को नगर निगम ने शहर के गुजैनी थाना क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाकर सड़कों से अवैध कब्जों को हटाया गया। राम गोपाल चौराहा से लेकर सिंह तिराहे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। सड़क किनारे बने अवैध कब्जों को हटाया गया। बता दें, नगर निगम द्वारा बीते कई दिनों से शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया । महापौर प्रमिला पांडे ने खुद सड़कों पर उतरकर कई इलाकों में अभियान का नेतृत्व किया। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ फिर से बड़ी कार्रवाई की गयी । 15 दिनों की मोहलत के बाद भी शहर दक्षिण के दबौली में व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों का अतिक्रमण हटाने में नाकामयाब रहे तो महापौर प्रमिला पान्डेय ने सोमवार को बुलडोजर चलवाने में तनिक भी देरी नही की। बताते चलें कि महापौर प्रमिला पांडेय ने व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर अतिक्रमण नहीं हटा तो बुलडोजर से तुड़वा दिया जाएगा। वहीं व्यापारियों ने कहा कि इसकी नौबत ही नहीं आने देंगे लेकिन वहां के व्यानपारी ऐसा नही कर सके तो उन्हेे बुलडोजर का दंश झेलना पड गया। महापौर प्रमिला पांडेय ने व्यापारियों से कहा कि 15 दिनों के भीतर यह दोनों कार्य हो जाने के निर्देश दिए थे, हालांकि इससे पहले भी महापौर ने दुकानदारों को चेतावनी दी थी कि अतिक्रमण खुद हटा ले, जिससे उन्हें कार्रवाई के दौरान नुकसान न झेलना पड़े। लेकिन दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया तो नगर निगम ने अतिक्रमण हटवाने में देरी नही की ।