
संवाददाता
कानपुर। नगर के घाटमपुर तहसील सभागार में सोमवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और उप जिलाधिकारी अविचल प्रताप सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण निपटाने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान डीएम ने पाया कि ज्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं। उन्होंने एसडीएम को मामलों का शीघ्र और निष्पक्ष निस्तारण करने का निर्देश दिया। तहसील दिवस दोपहर 2 बजे तक चला। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि जनता को न्याय मिल सके।
इस मौके पर स्थानीय नागरिकों को अपनी समस्याएं सीधे अधिकारियों के समक्ष रखने का अवसर मिला, जिससे कई लोगों को तत्काल राहत भी मिली।





