आ स. संवाददाता
कानपुर। सचेंडी के रायपुर गांव के पास सड़क हादसे में एक वृद्धा की जान चली गई। वृद्ध महिला के परिजन उसे हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचायातनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। पुलिस के मुताबिक मामले में अभी तहरीर नहीं दी गई है।
जलालपुर नागिन गांव अकबरपुर कानपुर देहात निवासी जयरानी के परिवार में बेटे चन्द्र किशोर, जय किशोर, मंगल और तीन बेटियां सोनी, शिखा और मोनिका है। परिजनों के मुताबिक जयरानी का मायका रायपुर के दुआरी गांव सचेंडी में है। वहां पर उनके एक रिश्तेदार की मौत सोमवार तड़के सुबह हो गई थी। राजरानी को सूचना मिलने के बाद वो गमी में शामिल होने के लिए टैम्पो से बैठकर रायपुर मोड़ पर पहुंची। गांव जाने के लिए वो सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान एक निजी कम्पनी की बस ने जयरानी को रौंद दिया।
जयरानी के साथ हुए हादसे की सूचना पर उनका परिवार पहुंचा और आनन फानन में उन्हें हैलट अस्पताल लेकर आया। जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इंस्पेक्टर सचेंडी ने बताया कि परिवार वालों की तरफ से मामले में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। बस एक निजी डेयरी कम्पनी की बताई जा रही है। तहरीर मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।