
संवाददाता
कानपुर। चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का अलर्ट है। गोरखपुर से लाए गए बब्बर शेर पटौदी की 15 दिन पहले मौत हो गई थी। इसके बाद अमृत मोर की जांच रिपोर्ट में भी बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाई गई थी। अब एक नीलगाय की मौत हो गई है।
इसकी जांच के लिए भी सैंपल भोपाल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। लगातार बर्ड फ्लू को लेकर कानपुर प्राणी उद्यान में सैनिटाइजेशन और प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। सभी जानवरों की विशेष निगरानी और खान-पान का ध्यान रखा जा रहा है।
कर्मचारियों के मुताबिक जू में नीलगाय के बाड़े में कुछ दिन पहले आपस में फाइटिंग हुई थी, जिसमें एक नीलगाय घायल हो गई थी, उसी की शुक्रवार को मौत हो गई है। सर्तकता के साथ उसके सैंपल भी जांच के लिए भोपाल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है,पहले भी मृत बतख की जांच के लिए सैंपल भेजे गए है। इसके साथ की अन्य वन्यजीवों के भी सैंपल भेजे गए है जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
कानपुर चिड़ियाघर की डायरेक्टर श्रद्धा यादव का कहना है कि कानपुर प्राणी उद्यान के तीनों पशु चिकित्सक सभी जानवरों का ख्याल रख रहे हैं। लगातार चिड़ियाघर परिसर में निगरानी रखी जा रही है।
चिड़ियाघर में वन्य जीवों के सैंपल की रिपोर्ट बरेली और भोपाल से न आने के कारण बर्ड फ्लू की हकीकत का पता नहीं चल पा रहा है। लगातार जू प्रशासन ने बाड़ों में सैनिटाइजेशन और चूना का छिड़काव कराया है ।
पशुपालन विभाग की टीम ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म से 32 सैंपल लिए। अभी तक कुल 412 सैंपल जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजे जा चुके हैं।
चिड़ियाघर में ब्राह्मी बतख की मौत होने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। बतख के साथ दो बाघिन और अन्य पक्षियों के सैंपल जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च पशु रोग संस्थान भोपाल भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।