आ स. संवाददाता
कानपुर। गुमटी नं 5 बाजार क्षेत्र में एक चोर की कारस्तानी कैमरे में कैद हो गई। चोर ने एक महिला के पर्स से उनका मोबाइल चुराया। लेकिन चुराते समय मोबाइल सड़क पर गिर गया। चोर वहां से चला गया और फिर वापस लौट कर आया और सड़क से मोबाइल फोन उठाकर ले गया। फजलगंज पुलिस के मुताबिक मामले में कोई तहरीर नहीं आई है न ही किसी प्रकार की जानकारी दी गई है।
घटना को लेकर जो वीडियो सामने आया है वो गुमटी नम्बर 5 का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दो महिलाएं खरीददारी कर रही है। वहीं एक युवक भी मौजूद है जो कि ट्रैक सूट पहने है। वो भी दुकान पर खड़े होकर खरीददारी का बहाना करता है। इसी दौरान वो महिला के पर्स में हाथ डालकर उनका मोबाइल फोन निकाल लेता है।
युवक जब महिला के पर्स से मोबाइल निकालता है तो वो उसके हाथ से फिसल जाता है। इसके बाद युवक ने कुछ देर और दुकान पर खड़े होकर उसे उठाने का प्रयास किया। मगर उसे मौका नहीं मिला। फिर वो वहां से आगे बढ़ गया। थोड़ी देर बाद आरोपी फिर से लौटकर आया। अबकि बार उसे मौका मिल गया। महिला जैसे ही वहां से आगे बढ़ी चोर ने सड़क से मोबाइल फोन उठा लिया और चला गया।
इंस्पेक्टर फजलगंज सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना की कोई शिकायत या तहरीर थाने पर प्राप्त नहीं हुई है। घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।