आ स. संवाददाता
कानपुर। मोस्ट सेंसटिव एरिया में शुमार बेकनगंज स्थित दादा मियां चौराहा के पास बंद मंदिर को खोलने का अभियान महापौर प्रमिला पांडेय की तरफ से लगाया गया था। लेकिन पुलिस फोर्स न मिलने के चलते कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया। दादा मियां चौराहा मोस्ट सेंसटिव एरिया माना जाता है।
सोमवार को सुबह महापौर ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बेकनगंज स्थित दादा मियां चौराहा के पास स्थित बंद पड़े मंदिर को खोलने का एलान किया था। इसके लिए फोर्स की डिमांड भी की गई थी। लेकिन पुलिस फोर्स के न आने से कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। महापौर भी मौके पर नहीं पहुंचीं।
महापौर ने बताया कि नए साल पर पुलिस फोर्स बहुत व्यस्त है। लेकिन ये अभियान निरंतर जारी रहेगा। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मंदिरों में या तो कब्जा कर लिया गया है और या तो उनके आसपास बड़ी मात्रा में अतिक्रमण कर लिया गया है। इसे पूरी तरह हटाया जाएगा और मंदिरों की रौनक वापस लौटाई जाएगी।