
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला शिवराजपुर कस्बे का है। यहां चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान को निशाना बनाया। शिवराजपुर कस्बे के वार्ड नंबर 6 निवासी मोहम्मद राशिद की दुकान में चोरों ने पीछे से सेंध लगाई। चोर 15 बैटरी, इनवर्टर, कॉपर के तार, सीलिंग फैन और सीसीटीवी कैमरे समेत लाखों का सामान लेकर फरार हो गए।
पिछले एक महीने में क्षेत्र में 11 बड़ी चोरियां हो चुकी हैं। 31 मई को माखन पुरवा में पांच घरों में चोरी हुई। 3 जून को चौबेपुर में फैक्टरी कर्मी के घर में, 8 जून को कासामऊ के धान गोदाम में, 16 जून को चंपतपुर के स्कूल में चोरी हुई। 18 जून को ककवन रोड पर किराना दुकान में चोरी हुई।
21 जून को नानामऊ रोड से सिंचाई इंजन और भाजपा नेता के घर से सामान चोरी हुआ। 25 जून को चैन निवादा में किसान के घर, 29 जून को ज्वैलरी शॉप में चोरी हुई। 3 जुलाई को पान मसाला की दुकान और 10 जून को हाइवे पर व्यापारियों से लूट की घटना हुई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पिछली चोरियों सहित अधिकतर मामलों में अभी तक चोरों का पता नहीं चल सका है।





