
आज़ाद संवाददाता
कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण ने थाना बजरिया के अन्तर्गत विशेष कार्याधिकारी प्रवर्तन जोन-1 सत् शुक्ला के नेतृत्व में अवैध निर्माण के विरूद्व सख्त कार्यवाही करी।
कानपुर विकास प्राधिकरण के प्रतर्वन विभाग जोन-1 ने तीन अवैध निर्माणधीन भवनों को सील बन्ध किया।
मो. फीरोज के परिसर सं.99/233 बजरिया नाला रोड कानपुर नगर में प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा था, उक्त निर्माणाधीन भवन को कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सील किया गया ।
मो. इकबाल के परिसर सं. 99/170 पार्ट बजरिया नाला रोड कानपुर नगर में प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा था, उक्त निर्माणाधीन भवन को कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सील किया गया ।
इसके साथ ही मो ताहिर के परिसर सं. 99/171 पार्ट बजरिया नाला रोड कानपुर नगर में प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा था, उक्त निर्माणाधीन भवन को भी कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सील किया गया ।