आ स. संवाददाता
कानपुर। कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग का नया कलेवर नगर के क्रिकेटरों के लिए नया आयाम स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ये वह प्रतियोगिता साबित होगी जिसे देखकर देश व प्रदेश के अन्य शहर भी अपने नाम से लीग आयोजित करने पर विचार कर सकेंगे। कानपुर प्रीमियर लीग के लान्चिंग समारोह में उसके ब्राण्ड एम्बेदस्डर कुलदीप यादव ने कही।उन्होंने ऐसे आयोजन के लिए कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा भी करते हुए कहा कि फटाफट क्रिकेट के इस संस्करण के माध्यम से नए खिलाडियों को प्रवेश का मौका मिल सकेगा जिससे वह क्रिकेट की बारीकियों और स्क्लिस पर आसानी से ध्यान दे सकेंगें। आर्यनगर स्थित एक क्लब में आयोजित लीग के लान्चिंग समारोह में उनके सहयोगी रहे अंकित राजपूत ने कहा कि इस प्रकार के क्रिकेट आयोजनों से ही क्रिकेटरों को बडा प्लेटफार्म मिलता है।खिलाडियों को टीम के रूप में एक साथ खेलने से लेकर ड्रेसिंग रूम साझा करने का अनुभव भी प्राप्त होता है और वह देश की टीम में शामिल होने के लिए अपना सर्वस्व प्रदान करने का काम करता है। रविवार को लीग में शामिल होने वाली सभी छह टीमों की घोषणा कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डा.संजय कपूर की ओर से की गयी। देश में सबसे बड़ी शहरी लीग की लॉचिंग सैरेमनी भी काफी भव्य रूप से आयोजित की गयी लीग के लिए छह फ्रेंचाइजियों ने अपनी पसंद की विधानसभा के नाम से टीम भी चुन ली। कानपुर नगर में पहली बार विधानसभा वार टीमों के गठन का ऐलान किया गया जिसमें नगर की प्रतिष्ठित जेके ग्रुप ने छावनी विधानसभा की टीम को खरीदने का दावा पेश किया। जबकि सीसामऊ विधानसभा के लिए रहमान इंडस्ट्रीज ने बोली लगायी और उसे प्राप्त किया। बिठूर की टीम को वीसी मोटर्स ने, आर्यनगर, को एमएचपीएल ने, प्राइम पालीमर्स पैकेजिंग ग्रुप ने गोविंद नगर और मयूर ग्रुप ने कल्याणपुर विधानसभा की टीम को खरीदा है। हालांकि अभी किस ग्रुप ने कितने में टीम खरीदी उसका खुलासा नही किया जा सका है। बताते चलें कि कुलदीप यादव को सोमवार सुबह 10 बजे इंग्लैंड व चैम्पियंस ट्राफी की तैयारियों के लिए इस समय भारतीय टीम के साथ अभ्यास के लिए जुडना है वह 22 जनवरी से शुरु हो रही इंग्लैंड के साथ टी-टवेन्टी श्रृंखला व चैम्पियंस ट्राफी की तैयारियों के लिए अभ्यास कर रहे है। वह केपीएल लॉचिंग के लिए आज शहर पहुंचे और रात में ही भारतीय टीम से जुड़ने के लिए कोलकाता के लिए रवाना हो गये।