आ स. संवाददाता
कानपुर। चकेरी क्षेत्र में रहने वाला एक युवक घरेलू हिंसा का शिकार हो गया है। उसने चकेरी थाने में अपनी पत्नी समेत ससुरालीजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी मायके वालों के बहकावे में आकर उसे बेलन से मारती है और छोटी छोटी बातों पर गंदी-गंदी गालियां देती है।
नगर के शिवपुरी हरजेन्दर नगर निवासी श्याम प्रकाश दीक्षित ने पत्नी दीपिका समेत उसके परिवार वालों के खिलाफ चकेरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। श्याम प्रकाश के मुताबिक उसकी जबसे दीपिका से शादी हुई थी। शादी के तुरंत बाद से ही दीपिका अपने परिवार वालों के बहकावे में आकर उससे झगड़ा करने लगी। श्याम का आरोप है कि वह छोटी छोटी बातों में गाली गलौज करती है।
श्याम के मुताबिक बीती 19 नवम्बर को पत्नी उससे फिर छोटी बात पर झगड़ने लगी और उसने बेलन से उसको पीट दिया। उसके बाद सिर को अलमारी में लगे शीशे से लड़ा दिया। जिससे श्याम के सिर पर गम्भीर चोट आ गई। श्याम का आरोप है कि दीपिका के परिवार वाले उसे श्याम के खिलाफ भड़काते रहते हैं।
श्याम के मुताबिक जब भी वह दीपिका द्वारा की गई हिंसा का विरोध करता है वह उसे घरेलू हिंसा और दहेज के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है।
एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह कहते हैं कि पीड़ित की तहरीर पर जान बूझकर चोट पहुंचाना, शांतिभंग के इरादे से अपमान करना और अपराधिक धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले में विवेचना कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।