November 18, 2025

संवाददाता

कानपुर।  शिवराजपुर कस्बे में नवरात्रि के नौ दिनों के बाद दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए नगर भ्रमण किया। विसर्जन यात्रा भूतेश्वर मंदिर से शुरू होकर पूरे कस्बे से गुजरी।
यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुषों और महिलाओं ने भाग लिया। श्रद्धालु जय माता दी के नारे लगाते हुए चल रहे थे, जिससे पूरा कस्बा भक्तिमय माहौल में गूंज उठा।
देवी भक्तों द्वारा भूतेश्वर मंदिर में दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित की गई थी, जहां नौ दिनों तक पूजा-अर्चना की गई। दुर्गा कमेटी के सदस्य मनी त्रिवेदी, मोनू तोमर, अंकित तिवारी और रवि ठाकुर ने बताया कि नौ दिनों तक पूजन के बाद प्रतिमा का विसर्जन बड़े ही उत्साह के साथ किया गया।