
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर के बेहद व्यस्त रहने वाले इलाके फजलगंज में स्थित टाटा कार के शोरूम सांई मोटर्स में सुबह आग लग गई। आग की सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अपने साथ फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां और फायर ब्रिगेड कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस शोरूम में आग की चपेट में आने से कई कारे जल गई। लेकिन बहुत सी कारों को टीम ने समय रहते बाहर निकाल लिया। फायर ब्रिगेड की टीम के समय रहते आग पर काबू पाने से एक बड़ा हादसा टल गया। आग बुझ जाने पर क्षेत्रीय लोंगो सहित शोरूम के मालिक और शोरूम के ऊपर स्थित होटल सेलिब्रेशन के संचालक ने राहत की सांस ली।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि फजलगंज स्थित साईं मोटर्स में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड के फजलगंज, कर्नलगंज, लाटूश रोड और किदवई नगर समेत अन्य सेंटर से 9 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
आग के कारण पूरा शोरूम धुएं के गुबार से भरा हुआ था और आग धधक रही थी। शोरूम के ऊपर ही होटल सेलिब्रेशन बना हुआ है। होटल तक आग पहुंचने की आशंका थी। फायर ब्रिगेड की एक टीम ने शोरूम में चौतरफा पानी डालकर आग को बुझाना शुरू किया। इसके साथ ही एक टीम ने शोरूम में रखी कारों को बाहर निकालना शुरू किया। समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने से बहुत सी कारें जलने से बच गईं और एक बड़ा हादसा होते टल गया।