January 22, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
मंगलवार को नगर के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही । यहां केस्को ने शटडाउन लेकर बिजली संबंधी कार्य कराया। इस समय लगातार शहर के अलग अलग इलाकों में तारों और बिजली के ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त करने का काम चल रहा है।
शहर के तिलकनगर, विष्णुपुरी, गुजैनी, खलासी लाइन समेत अन्य हिस्सों में जिनमें सीएसए सब स्टेशन के अंतर्गत तिवारी घाट, रानी घाट, विष्णुपुरी, गोशाला और रिवर साइड न्यू सब स्टेशन के क्षेत्र में 11 से दोपहर एक बजे तक बिजली नहीं रही।
विद्युत कॉलोनी सब स्टेशन के राम आसरे नगर, चरण सिंह कॉलोनी, हलवाखेड़ा में 11 से शाम पांच बजे, गुजैनी सब स्टेशन के गुजैनी जी, आई, के और एच ब्लॉक में सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही ।
इसके साथ ही लाल बंगले के पोखरपुर सब स्टेशन के केडीए और रॉयल कंपाउंड में 10 से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रही ।