December 3, 2024
कानपुर। कानपुर नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की हीलाहवाली के चलते गृहकर वसूली में पिछडता जा रहा है। जहां विभाग ने पिछले वर्ष अगस्त के महीने 23,895 संपत्तियों से 23.80 करोड़ रुपए वसूले थे तो वहीं, इस वर्ष के अगस्त महीने में अभी तक 15,059 संपत्तियों से महज 13.12 करोड़ रुपए की वसूली ही हो सकी है। इस वर्ष 28.56 करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य था, जिसके मुकाबले अधिकारियों को अभी 15.44 करोड़ रुपए की और वसूली करनी है। ऐसे में नगर आयुक्त ने बचे दिनों में हर दिन 2 करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य दिया है।शहर में विकास के लिये गृहकर मद में वसूली जरूरी है। जिसको लेकर शासन स्तर से नये-नये टारगेट दिये जा रहे हैं। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने शासन के निर्देश पर वार्षिक लक्ष्य 500 करोड़ रुपए निर्धारित किया है।इसके तहत ही वसूली के निर्देश हैं। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने सभी जोनल अधिकारियों से कहा है कि अगस्त महीने की वसूली कम है।हर जोन में मिलाकर प्रतिदिन 2500 घरों से वसूली करने के निर्देश नगर आयुक्त ने दिए हैं। जिसका लक्ष्य 2 करोड़ रुपये प्रतिदिन का दिया गया है।मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के अनुसार अगस्त महीने में अभी जोन एक में 1091 संपत्तियों, 2 में 2875, 3 में 2258, 4 में 876, जोन 5 में 475 और जोन 6 में 2368 संपत्तियों से वसूली होनी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *