
आज़ाद संवाददाता
कानपुर। सरसौल स्टेशन स्थित आनंदा स्कूल ऑफ नर्सिंग में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय की डायरेक्टर नीलम ने नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटेंगिल के चित्र पर माल्यार्पण किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और नाटक के माध्यम से फ्लोरेंस नाइटेंगिल के जीवन को दर्शाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अजीत कुमार यादव ने नर्सों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नर्स स्वास्थ्य सेवा का आधार स्तंभ हैं। वे मरीजों को दवाइयां देने के साथ उपचार को सरल बनाती हैं। नर्स रोगियों को मानसिक सहारा देती हैं और स्वास्थ्य जागरूकता में योगदान प्रदान करती हैं।
विद्यालय की डायरेक्टर नीलम पांडे ने बताया कि विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। यह दिन फ्लोरेंस नाइटेंगिल के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल को लेडी विद द लैंप के नाम से भी जाना जाता है। नर्सों के सम्मान में पहला अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 1974 में मनाया गया था।
नीलम पांडे ने कहा कि नर्स डॉक्टर के साथ मिलकर मरीजों का उपचार करती हैं और सेवाभाव से मरीजों का मनोबल बढ़ाती हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।