November 18, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  विकास खंड सरसौल के नवोदय नगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्रों ने हॉस्टल की गंदगी, बिजली-पानी की समस्याओं और अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को विद्यालय के गेट के पास खड़े होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
छात्रों का आरोप है कि विद्यालय की आंतरिक व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा चुकी हैं। कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र कुशाग्र, शिवम, प्रशांत, आयुष उत्तम, संजीव, हर्षित कुमार, दीपक, उत्कर्ष आदि ने एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर आवाज़ बुलंद की।
छात्र लव पाल ने बताया कि विद्यालय में पानी की व्यवस्था सही नहीं है, रात में बिजली की कटौती होती है जिसमें हम सभी छात्र ठीक से पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे है। बाथरूम की टोटियां टूटी पड़ी है और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। टॉयलेट से बदबू आने से बच्चे बीमार हो जाते है।

उत्तम नारायण, प्रशांत आदि छात्रों ने हॉस्टल में साफ-सफाई की कमी, बिजली की अनियमित आपूर्ति, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था न होना, शौचालयों की दुर्दशा तथा भोजन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में बड़ी बड़ी झाड़ियां हो गई है जिनकी कटान नहीं हो रही है साफ सफाई के अभाव में सांप, बिच्छू आदि जीव जंतु निकल आते है। जिनसे बच्चों को खतरा बना हुआ है इस डर से बच्चे खेल के मैदान में नहीं आते है। 

आरोप है कि विद्यालय के प्राचार्य बीपी यादव विद्यालय में कभी कभार ही आते है। छात्रों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
विद्यालय के उप प्राचार्य शिवमंगल ने बताया कि बारिश के कारण विद्युत व्यवस्था में गड़बड़ी हो गई थी जिसे ठीक करा दिया गया है तथा पेयजल स्टोर नहीं हो पा रहा है उसको सही कराया जा रहा है। अन्य व्यवस्थाओं के लिए दिशा निर्देश दिए गए है।