November 16, 2025

संवाददाता

कानपुर।  नरवल थाना क्षेत्र के नरौरा गांव में बकरी को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। झगड़े के दौरान मारपीट हुई, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना शाम करीब 4 बजे हुई, जब महेश कुमार की बकरी राम अवतार के घर के दरवाजे पर चली गई। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्ष ही गौतम बिरादरी के हैं।
मारपीट में महेश कुमार के सिर में चोट लगी, उनके बेटे सत्यम को कान के पास चोट आई, और सुनील की पत्नी भी घायल हुईं। महेश के सिर में ईंट लगने से गंभीर चोट आई, जबकि लक्ष्मी को हल्की चोटें आईं।
दूसरे पक्ष से राम अवतार के घुटने में चोटें आईं। उनकी पत्नी रानी के माथे पर चोट लगी, और नेहा को अंदरूनी चोटें आईं। सभी घायलों को एम्बुलेंस 108 के जरिए सरसौल सीएचसी भेजा गया।
रानी की हालत गंभीर देख उन्हें उर्सला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। 

नरवल थाना प्रभारी अखिलेश पाल ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।